दुकानदार और ग्राहक के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए। ग्राहक: नमस्ते, चावल के क्या भाव हैं? दुकानदार: नमस्ते जी, हाँ ज़रूर। आपको कौन सा चावल
दुकानदार और ग्राहक के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
किराना दुकान में दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद
ग्राहक: नमस्ते, चावल के क्या भाव हैं ?
दुकानदार: नमस्ते जी, हाँ ज़रूर। आपको कौन सा चावल चाहिए? बासमती, इंद्रायणी, मोगरा या कोई अन्य?
ग्राहक: जी, मुझे बासमती चावल चाहिए।
दुकानदार: बासमती चावल 50 रूपए किलो है।
ग्राहक: 5 किलो बासमती चावल तौल दीजिए।
(दुकानदार चावल तोलकर ग्राहक को देता है)
ग्राहक: धन्यवाद। क्या आपके अरहर और मसूर की दाल भी है ?
दुकानदार: हाँ ज़रूर। अरहर की दाल 90 और मसूर 70 रूपए किलो है।
ग्राहक: मुझे 2 किलो अरहर और 1 किलो मसूर की दाल तौल दीजिये।
दुकानदार: ये रहा आपका सामान, और कुछ भी चाहिए ?
ग्राहक: जी नहीं! बिल बना दीजिये।
(दुकानदार बिल देते हुए)
दुकानदार: आपके पूरे 500 रूपए हुए।
ग्राहक: (पैसे देते हुए) धन्यवाद।
बर्तन की दुकान पर ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद लेखन
ग्राहक: नमस्ते, क्या आपके यहाँ कढ़ाई हैं?
दुकानदार: नमस्ते, आपको कौन सी कढ़ाई चाहिए? एल्युमिनियम, नॉन-स्टिक, या कोई अन्य?
ग्राहक: (थोड़ा सोचकर) असल में, मैं थोड़ी कन्फ्यूज्ड हूँ। स्टील की कढ़ाई ज्यादा टिकाऊ होती है, ये मैं जानती हूँ। पर नॉन-स्टिक में खाना बनाना और साफ करना आसान होता है।
दुकानदार: (समझते हुए) बिल्कुल ठीक है। स्टील की कढ़ाई सालों तक चलती है, लेकिन नॉन-स्टिक में खाना चिपकता नहीं है। वैसे आजकल नॉन स्टिक का ही चलन है।
(दुकानदार ग्राहक को अलग-अलग आकार और ब्रांड की कढ़ाई दिखाते हैं.)
ग्राहक: ये वाली कढ़ाई तो बहुत अच्छी लग रही है। (कढ़ाई को छूकर) बिल्कुल हल्की भी है।
दुकानदार: हाँ, बहन जी, ये एल्युमिनियम की बनी है, इसीलिए हल्की है। साथ ही, इसकी कोटिंग भी बहुत अच्छी है। आप इसमें सालों तक बिना किसी परेशानी के खाना बना सकेंगी।
ग्राहक: (कुछ देर सोचने के बाद) जी हाँ, ये अच्छी रहेगी। इसकी कीमत क्या है?
दुकानदार: ये 550 रुपये की है, मगर आज के लिए आप इसे 500 रुपये में ले सकती हैं।
ग्राहक: धन्यवाद।
(ग्राहक बिल चुकाती हैं और कढ़ाई लेती हैं।)
COMMENTS