बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए: सेवा में, पुलिस अधीक्षक महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आज सुबह दिनांक 22/12/
बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए।
सेवा में,
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय,
राजपुर, वाराणसी।
विषय: चलती बस में जेब कट जाने की शिकायत
महोदय,
मैं, हिमांशु कुमार, 35-बी, राजपुर, वाराणसी का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आज सुबह दिनांक 22/12/20XX को चलती बस मेरी जेब कट जाने की घटना की शिकायत दर्ज कराना चाहता हूँ।
आज सुबह लगभग 10 बजे, मैं अपने राजपुर से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जाने के लिए बस में सवार हुआ। मैंने अपना टिकट लिया और अपना पर्स जेब में रख लिया। उस समय बस में काफी भीड़ थी।
जब मैं अपने गंतव्य पर उतरने के लिए खड़ा हुआ और अपनी जेब में हाथ डाला, तो मुझे महसूस हुआ कि मेरा पर्स गायब है। तुरंत ही, मुझे एहसास हुआ कि चलती बस में भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने मेरी जेब काट ली है।
उस पर्स में न केवल लगभग ₹1000 नकद थे, बल्कि मेरे कॉलेज आईडी, क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे थे। इन दस्तावेजों के चोरी हो जाने से मुझे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले की जांच करें और मेरा पर्स बरामद करने में मेरी सहायता करें।
धन्यवाद,
प्रार्थी,
हिमांशु कुमार
पता: 35-बी, राजपुर, वाराणसी।
दिनांक: 22/12/20XX
चलती बस में जेब कट जाने की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए।
सेवा में,
पुलिस अधीक्षक महोदय,
काकादेव थाना, कानपुर।
विषय: बस यात्रा में जेब कट जाने की शिकायत हेतु
माननीय महोदय,
मैं, अ.ब.स., 12/32 काकादेव कानपुर का निवासी हूँ। सुबह 9 बजे, दिनांक 15/02/20XX को मैं काकादेव से तिलक नगर के लिए कानपुर परिवहन निगम की बस में यात्रा कर रहा/रही था/थी। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण मुझे खड़े होकर सफर करना पड़ा। लगभग 20 मिनट के आसपास, मुझे अचानक लगा कि किसी ने मेरी जेब काट ली है। जब मैंने तुरंत अपनी जेब टटोली तो पाया कि मेरा पर्स गायब था।
मैंने घटना की सूचना तुरंत बस चालक को दी, जिसके बाद उन्होंने बस को रोक दिया और सभी की तलाशी ली गयी। लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चल सका है। शायद चोर पहले ही बस से उतर चुका था।
मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि इस मामले की जांच कर चोर को पकड़ने का प्रयास करें। मेरे पास चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि पुलिस अपनी जांच के माध्यम से उसे पकड़ने में सफल होगी।
अतः, मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि इस मामले की गहन जांच की जाए और मेरा पर्स बरामद करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।
धन्यवाद,
प्रार्थी,
अ.ब.स.
पता: 12/32 काकादेव कानपुर।
दिनांक: 15/02/20XX
COMMENTS