हरियाणा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें: प्रिय मित्र, नमस्ते! मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम हरियाणा घूम
हरियाणा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें
परीक्षा भवन,
नई दिल्ली
दिनांक: 05/03/20XX
प्रिय मित्र,
नमस्ते!
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम हरियाणा घूमने आ रहे हो। हरियाणा एक खूबसूरत राज्य है और यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं। मैं तुम्हें पंचकुला के बारे में बताना चाहता हूं, जो हरियाणा का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
पंचकुला को शायद "हरियाणा का हरा गहना" कहना ज्यादा उपयुक्त होगा। हिमालय की तलहटी में बसा ये शहर अपनी हसीन वादियों और शांत झीलों के लिए मशहूर है। यहां कदम रखते ही हरियाली तुम्हें अपनी ओर खींच लेगी। सुखना लेक पंचकुला का दिल है। इस कृत्रिम झील के किनारे घूमना, बोटिंग करना, या फिर पिकनिक मनाना, हर पल मजेदार होगा। यहाँ कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें ज़रूर देखना:
सुखना लेक: ये एक कृत्रिम झील है, लेकिन इसकी खूबसूरती बिलकुल कृत्रिम नहीं लगती। यहाँ तुम बोटिंग का मज़ा ले सकते हो, तैराकी कर सकते हो, या फिर किनारे बैठकर शांत झील के नज़ारे का आनंद उठा सकते हो।
रॉक गार्डन: ये किसी आम बगीचे जैसा नहीं है। यहाँ चट्टानों और पत्थरों को इस खूबसूरती से तराशा गया है कि मानो प्रकृति और कला का संगम हो। विभिन्न प्रकार की मूर्तियाँ, झरने, और गुफाएं देखने के लिए खुद को तैयार रख लेना।
मोरनी हिल्स: ये वो जगह है जहाँ तुम शहर की भाग-दौड़ से दूर प्रकृति की गोद में खो जाना चाहोगे। ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए तो ये किसी जन्नत से कम नहीं। कैम्पिंग करके रात के आसमान का नज़ारा देखना और सुबह पक्षियों की मीठी चहचहाट सुनना - ये अनुभव अविस्मरणीय होंगे।
पंचकुला के अलावा भी हरियाणा में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं। तुम चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, और यमुनानगर जैसे शहरों की सैर भी कर सकते हो।
मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की ये खूबसूरती तुम्हें मंत्रमुग्ध कर देगी। यदि तुम्हें घूमने में या किसी और चीज़ में कोई मदद चाहिए, तो बेझिझक बताना।
तुम्हारा मित्र,
अ.ब.स
COMMENTS