बस में छूट गए सामान को आपके घर सुरक्षित रूप से पहुँचाने वाले बस कंडक्टर की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कृत करने के लिए परिवहन अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए।
बस में छूट गए सामान को आपके घर सुरक्षित रूप से पहुँचाने वाले बस कंडक्टर की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कृत करने के लिए परिवहन अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए।
मुख्य प्रबंधक,
बीकानेर परिवहन निगम,
सिन्धी कैंप, बीकानेर।
दिनांक: 12 अगस्त 20XX
विषयः बस कंडक्टर की ईमानदारी की सराहना हेतु पत्र
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान आप ही के विभाग के एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार बस कंडक्टर की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ और आपसे यह आशा करता हूँ कि आप उसे सम्मानित करेंगे।
पिछले सोमवार को मैं बड़गाँव से बड़ा बाज़ार बस न. RJ-24-2425 से यात्रा कर रहा था। बस में उस समय बहुत भीड़ थी। मुझे एक इंटरव्यू के लिए चेतक सर्किल जाना था। बस से उतरते समय जल्दबाज़ी में मेरा बैग बस में ही छूट गया था। उसमें मेरा आधार कार्ड, पेन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज़ थे। कल जब मैं घर आया तो उस बस का कंडक्टर मेरे बैग के साथ घर पर मौजूद था। उसे देखकर मेरे हर्ष की सीमा न रही। उसकी जितनी ही प्रशंसा की जाए उतना ही कम है। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप उस कंडक्टर को सम्मानित करे ।
भवदीय
क. ख.ग.
बस कंडक्टर के सराहनीय व्यवहार की प्रशंसा करते हुए परिवहन विभाग के प्रबंधक को पत्र लिखिए।
अध्यक्ष महोदय,
लखनऊ परिवहन निगम,
चारबाग, लखनऊ।
दिनांक : 16 अगस्त 20XX
विषय: बस कंडक्टर द्वारा उत्कृष्ट सेवा और सहायता के लिए पुरस्कार हेतु आवेदन
माननीय अध्यक्ष महोदय,
मैं, अ.ब.स., गोमती नगर लखनऊ का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपके विभाग के एक ईमानदार बस कंडक्टर का आभार प्रकट करना चाहता हूँ। मैं आपको एक अत्यंत सराहनीय घटना से अवगत कराना चाहता हूँ जो मेरे साथ पिछले सप्ताह को घटित हुई।
मैं बस न. RJ-24-2425 में यात्रा कर रहा था। अपने गंतव्य स्थान पर उतरते समय मैं अपना बैग जिसमें मेरा रुपये, आधार कार्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, बस में ही भूल गया। जब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो मैं काफी चिंतित हो गया था। अगले दिन, जब मैं घर आया तो मुझे उस बस का कंडक्टर, श्री/श्रीमती [कंडक्टर का नाम], मेरे बैग के साथ घर पर मौजूद मिला। उन्होंने न केवल मेरे सामान को ढूंढा, बल्कि उसे मेरे घर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया।
श्री/श्रीमती [कंडक्टर का नाम] की ईमानदारी, सहायता और कर्तव्यनिष्ठा से मैं अत्यंत प्रभावित हुआ। उन्होंने न केवल मेरा सामान वापस लौटाया, बल्कि मुझे मानसिक शांति भी प्रदान की।
इसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूँ। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि श्री/श्रीमती [कंडक्टर का नाम] को उनकी उत्कृष्ट सेवा और सहायता के लिए पुरस्कृत किया जाए।
भवदीय,
अ.ब.स.
[आपका पता]
[दिनांक]
COMMENTS