प्रधानाचार्य को कक्षा में विलंब से पहुंचने पर क्षमादान के लिए पत्र
प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
दिल्ली।
आदरणीय महोदय,
अपनी माता जी के अस्वस्थ होने के कारण पिछले दो दिनों से मैं अपनी कक्षा में ठीक समय पर उपस्थित नहीं हो पा रहा। हर सुबह मुझे उनके साथ डॉक्टर के पास जाना, फिर दवाई आदि लेकर देनी पड़ती है। ऐसी हालत में कुछ देर हो जाना स्वाभाविक है। बहुत संभव है कि अभी दो-चार दिन और ऐसा ही करना पड़े। अतः आपसे नम्रतापूर्वक निवेदन है कि मुझे अनुपस्थित ना मान, मुझे देर से आने की आज्ञा प्रदान कर अनुग्रहित करें। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका शिष्य,
मदन मोहन शर्मा,
कक्षा नवम
दिनांक 15 जुलाई 2018
0 comments: