सेक्शन बदलने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र- सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपनी कक्षा का सेक्शन बदलने का आग्रह करना चाहता हूँ। मैंन
सेक्शन बदलने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र - Section Change Application in Hindi
विद्यालय के प्रधानाचार्य को सेक्शन बदलने के लिए पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
नीलम ज्योति विद्यालय
विषय- सेक्शन बदलवाने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार आपके विद्यालय की 9 वीं कक्षा का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपनी कक्षा का सेक्शन बदलने का आग्रह करना चाहता हूँ। मैंने आठवीं तक गाँव में रहकर हिंदी माध्यम से पढाई की है मुझे नौवीं में जिस सेक्शन में प्रवेश दिया गया है, उसमे अंग्रेजी माध्यम में पढाई करायी जाती है। इस कारण पाठ्यक्रम मेरी समझ में नहीं आ रहा है और मैं पढाई में लगातार पिछड़ता जा रहा हूँ। विज्ञान और गणित जैसे विषयों में मुझे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरी परेशानी को ध्यान में रखकर मेरा सेक्शन 9 'अ' से बदलकर 9 'ब' कर दिया जाए ताकि मैं पढाई में मन लगा सकूँ
मैं आपकी इस कृपा के लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोहित द्विवेदी
कक्षा 9 'अ'
अनुक्रमांक - 25
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सेक्शन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
नवोदय विद्यालय
विकास खंड लखनऊ
विषय - प्रधानाचार्य को सेक्शन बदलने के लिए पत्र
प्रिय प्राचार्य,
सविनय निवेदन है कि मैं इस पत्र के माध्यम से अपनी कक्षा का सेक्शन बदलने का अनुरोध करना चाहता हूँ। मैं वर्तमान में कक्षा 10वीं ए में पढ़ रहा हूं और मैं कक्षा 10वीं बी सेक्शन में स्थानांतरित होना चाहता हूं। मैं पिछले दो सालों से एक ही सेक्शन में पढ़ रहा हूं और मुझे लगता है कि यह बदलाव का समय है। मेरा मानना है कि मेरे सेक्शन को बदलने से मुझे नए दोस्त बनाने और नए अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी।
मुझे विश्वास है कि मैं नए वातावरण के साथ जल्दी से तालमेल बिठा पाऊंगा और इस बात का भी यकीन है कि मैं कक्षा में सकारात्मक योगदान देने में मदद कर पाऊंगा।
मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे और मुझे अपना सेक्शन बदलने की अनुमति प्रदान करेंगे
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विशाल पाठक
कक्षा 10 'ए'
अनुक्रमांक - 25
अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को सेक्शन बदलने हेतु पत्र
सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
आगरा
विषय : सेक्शन बदलने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रजत शर्मा आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं बी का छात्र हूं। मैं आपसे अपनी कक्षा का सेक्शन 'बी' से बदलकर 'ए' करने का आग्रह करना चाहता हूँ। सेक्शन बी के छात्र बहुत शोरगुल करते हैं और पढाई पर ध्यान केन्द्रित नहीं करने देते।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्शन ” बी ” से हटाकर सेक्शन ” ए ” में लिख लिया जाय।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – रजत शर्मा
कक्षा – आठवीं बी
दिनांक ____
COMMENTS