सुभान खाँ कहानी का उद्देश्य - Subhan Khan Kahani ka Uddeshya
सुभान खाँ कहानी का उद्देश्य - आज धर्म के नाम पर लोग आपस में लड़ रहे हैं। हिंदू - मुस्लिमों में संघर्ष जारी है। परंतु सच्चा धर्म या महजब इस प्रकार की मार-काट को हिंसा को स्थान नहीं देता। जरूरी है कि एक-दूसरे के धर्म का तत्वों का सम्मान किया जाए। सुभान खाँ और लेखक के परिवार के जो मानवीय संबंध हैं, उनके माध्यम से लेखक भाईचारे का संदेश देता है।