क्लेम कहानी का उद्देश्य - Claim Kahani Ka Uddeshya
क्लेम कहानी का उद्देश्य - किसी दुर्घटना या प्रसंग पर 'क्लेम' करने पर व्यक्ति को सरकार की ओर से मुआवजा' मिलता है। देश विभाजन की घटना इतिहास में इस तरह दर्ज हुई जो पूरे देश की त्रासदी बनी। साधुसिंह क्लेम करता तो उसे भी अपना हक, अधिकार पैसे के रूप में मिल सकता था । परंतु साधुसिंह का दांपत्य प्रेम, उसकी पत्नी, घर-मकान, आँगन - आम का पेड़ और उसकी भूमि के साथ जो लगाव था उसका क्लेम उसे कहाँ मिलेगा। पैसे लेकर वह क्या करेगा ? कहानी साधुसिंह की त्रासदी पर प्रकाश डालती है। साथ ही साथ लोगों की स्वार्थी संकुचित प्रवृत्ति, असत्य के मार्ग से क्लेम पाने की उनकी करामत, क्लेम के दफ्तर चक्कर काटनेवाली जनता, केलम की प्रक्रिया, शासन यंत्रणा की त्रुटियाँ और सच्चाई, मानवता, प्रेम, बंधुता जैसे मूल्यों में आनेवाली गिरावट ... इनका मुआवजा कौन देगा ? इस बात पर प्रकाश डालना कहानीकार का उद्देश्य है ।