10 Lines on Jim Corbett National Park in Hindi : इस निबंध में पढ़िए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर 10 वाक्य का निबंध। इस निबंध को पढ़कर आप 10 Lines on Jim Corbett National Park in Hindi लिख सकेंगे।
10 Lines on Jim Corbett National Park in Hindi
(1) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हिमालय की तलहटी में स्थित है।
(2) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है।
(3) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एशिया का पहला राष्ट्रीय उद्यान भी है।
(4) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क 521 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
(5) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क दो जिलों गढ़वाल तथा नैनीताल में स्थित है।
(6 1936 बंगाल टाइगर के संरक्षण की रक्षा के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना की ।
(7) प्रारम्भ में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क गवर्नर मालकम हेली के नाम पर हेली नेशनल पार्क' रखा गया।
(8) स्वतंत्रता मिलने के बाद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम 'रामगंगा नेशनल पार्क' रख दिया गया।
(9) सन् 1957 में इस पार्क का नाम 'जिम कार्बेट नेशनल पार्क' रख दिया गया।
(10) बाघ परियोजना पहल के तहत आने वाला यह पहला पार्क था।
(11) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शेर, हाथी, भालू, बाघ, सुअर, हिरन आदि वन्य प्राणी देखने को मिलते हैं।
(12) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लगभग ६०० रंग - बिरंगे पक्षियों की जातियाँ भी दिखाई देती हैं।