पौष्टिक भोजन को लेकर दादा पोते के बीच संवाद लिखिए। : In This article, We are providing पौष्टिक भोजन के विषय में दादा पोते के बीच संवाद लेखन and Pausht
पौष्टिक भोजन को लेकर दादा पोते के बीच संवाद लिखिए। : In This article, We are providing पौष्टिक भोजन के विषय में दादा पोते के बीच संवाद लेखन and Paushtik Bhojan Ko Lekar Dada aur Pote ke beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
पौष्टिक भोजन के विषय में दादा पोते के बीच संवाद
पोता : दादा जी, मुझे 200 रूपए चाहिए।
दादा : मेरे पर्स से लेलो बेटा, लेकिन तुम्हे इतने पैसे क्यों चाहिए ?
पोता : दादा जी, मैं अपने दोस्तों के साथ पिज़्ज़ा खाने जा रहा हूँ, बस इसीलिए।
दादा : बेटा, मार्केट का खाना कम खाया करो बीमार पड़ जाओगे।
पोता : अरे दादा जी, मुझे कुछ नहीं होगा, वैसे भी मैं ज्यादा नहीं खाऊंगा।
दादा : अभी पिछले हफ्ते ही डॉक्टर ने तुम्हे बाजार का तला-भुना खाने को मना किया है।
पोता : तो फिर आप ही बताइये कि मुझे क्या खाना चाहिए ?
दादा : अगर स्वस्थ रहना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जी और फल खाने चाहिए।
पोता : क्या सच में हरी सब्जियां और फल खाने से हम स्वस्थ रहते है ?
दादा : बिलकुल, मुझे देखो मैं कैसे हमेशा स्वस्थ रहता हूँ और एक तुम हो कि हमेशा बीमार रहते हो।
पोता : आप तो कभी बीमार नहीं पड़ते।
दादा : अगर तुम अपने खाने की आदतें बदल दो तो तुम भी मेरी तरह स्वस्थ रहोगे।
पौष्टिक भोजन को लेकर दादा पोते के बीच संवाद
दादा : सोनू बेटा खाना क्यों नहीं खा रहे ?
पोता : दादा जी, मुझे यह सब्ज़ी पसंद नहीं।
दादा : कौन सी सब्ज़ी की बात कर रहे हो ?
पोता : दादा जी यह हरे पत्ते वाली, पालक की सब्जी।
दादा : बेटा यह पालक की सब्ज़ी बहुत पौष्टिक वाली होती है , हमें इसे खाना चाहिए।
पोता : लेकिन मुझे ये सब्जी बिलकुल पसंद नहीं है।
दादा : हमें पौष्टिक भोजन खाना चाहिए , रोगों से बचाव के लिए हमें हरी सब्जियां , पौष्टिक आहार लेना चाहिए। अंकुरित दालें , फल , जूस सब खाने चाहिए।
पोता : दादा जी मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता है।
दादा : बेटा , शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पौष्टिक भोजन बहुत जरूरी होता है।
पोता : ठीक है दादा जी, मैं आज से ही पौष्टिक भोजन खाना शुरू करूंगा।
दादा : शाबास बेटा , यह पौष्टिक भोजन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
COMMENTS