भारत में मध्यम वर्गीय चेतना के अग्रदूतों में किन महापुरुषों को माना जाता है ? इनका भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन व राष्ट्रवाद में क्या योगदान रहा?
भारत में मध्यमवर्गीय चेतना के अग्रदूत
भारत में मध्यमवर्गीय चेतना का प्रवर्तक राजा राममोहन राय को माना जाता है। इनके उत्तरवर्ती मध्यमवर्गीय चेतना के अग्रदूतों में बंकिम चन्द्र चटर्जी, महादेव गोविन्द रानाडे, बाल गंगाधर तिलक, दादा भाई नौरोजी, गोपालकृष्ण गोखले इत्यादि महापुरूषों को माना जाता है।
भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन व राष्ट्रवाद में योगदान
मध्यमवर्गीय चेतना से ओत-प्रोत महापुरुषों का भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन में आतुल्य योगदान रहा। इन महापुरुषों ने भारतीय जनमानस में राष्ट्रवाद का प्रसार किया तथा सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध सुधारवादी कार्यक्रम चलाया, ताकि राष्ट्रवाद को स्थायित्व प्रदान किया जा सके।
0 comments: