In this article, we are providing 10 lines about Moblie Phone in Hindi. In this few / some lines on Moblie Phone, you will get a few sentences about Moblie Phone in Hindi. A short essay on Moblie Phone. हिंदी में मोबाइल पर 10 वाक्य।
10 Lines on Moblie Phone in Hindi मोबाइल पर हिंदी में 10 वाक्य
- मोबाइल आधुनिक दूरसंचार का महत्वपूर्ण साधन है।
- मोबाइल फ़ोन को सेलुलर फ़ोन या सेलफोन भी कहा जाता है।
- मोबाइल का प्रयोग दूर स्थित व्यक्ति से बाते करने में किया जाता है।
- मोबाइल तीन प्रकार के होते हैं फीचर, क्वर्टी तथा स्मार्टफोन।
- मोबाइल में भी कंप्यूटर के भांति ऑपरेटिंग सिस्टम होते है।
- इसके सबसे प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम आई.ओ.एस तथा एंड्राइड हैं।
- मोबाइल मुख्यतः धातु तथा प्लास्टिक के बने होते हैं।
- ये कई रंगों में तथा अलग-अलग आकारों में आते हैं।
- आधुनिक मोबाइल एक बहुआयामी उपकरण है।
- मोबाइल का प्रयोग वीडियो कॉल तथा फ़ोटो खींचने में भी किया जाता है।
- इंटरनेट तथा ईमेल भेजने में भी इसका प्रयोग किया जाता है।
- नोकिआ, सैमसंग, ओप्पो आदि मोबाइल फ़ोन बनाने वाली प्रमुख कंपनियां है।
- प्रत्येक मोबाइल में एक छोटा या बड़ा स्क्रीन लगा होता है।
- स्क्रीन के ऊपर एक माइक्रोफोन तथा पीछे की ओर एक स्पीकर लगा होता है।
- मोबाइल अपने आस-पास लगे टावर्स से सिग्नल ग्रहण-प्रेषित करता है।
- इन्ही सिग्नलों के सहायता से ये सूचना का आदान प्रदान करता है।
0 comments: