पोस्ट मास्टर जनरल
जनरल पोस्ट ऑफिस
कानपुर कैंट।
मान्यवर,
जनरल पोस्ट ऑफिस
कानपुर कैंट।
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र केडीए कॉलोनी की ओर आकृष्ट करना चाहूंगा, जहां डाक वितरण में अनियमतता का बोलबाला है। अत्यंत आवश्यक पत्र भी कई दिनों बाद मिलते हैं। यह सब करीब पिछले दो मॉस से चल रहा है। डाकियों की लापरवाही कभी-कभी किसी के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है। डाक समय से ना मिलने से सारा क्षेत्र परेशान है। मेरे चचेरे भाई की शादी का निमंत्रण पत्र मुझे शादी हो जाने की तिथि के बाद मिला। मेरे पड़ोसी की बहन के देहांत का पत्र मुझे एक सप्ताह बाद मिला। एक पड़ोसी को नौकरी के लिए इंटरव्यू का पत्र भी पंद्रह दिन देरी से मिला। इस तरह डाकिये की लापरवाही से काफी कठिनाइयों का सामना करना पद रहा है। इसके अतिरिक्त डाकिया आमतौर पर पत्रों को बरामदे में फेंककर चला जाता है, इससे पत्र गुम भी हो सकते हैं।
इस प्रकार की अनियमितताओं से तंग आकर ही मुझे यह पत्र लिखना पड़ रहा है। आशा है कि आप हमारे क्षेत्र की कठिनाइयों को दूर करवाने में सहायता करेंगे।
भवदीय
अनुज त्रिपाठी
दिनांक : 15/11/2017
Sir me ye kahunga ki postmen duara koi vastu nahi bheje ja Rahi hai aap ispat gour Karn aapki ATI kirpya hogi
ReplyDeleteSir please kuch karo
DeleteSir please kuch Karo is bare mei
ReplyDelete