10 Lines on Rabindranath Tagore in Hindi
In this article, we are providing 10 lines about Rabindranath Tagore in Hindi. In this few / some lines on Rabindranath Tagore, you will get a few sentences about Rabindranath Tagore in Hindi. A short essay on Rabindranath Tagore. हिंदी में रवीन्द्रनाथ टैगोर पर 10 वाक्य।
- रवीन्द्रनाथ एक महान कवि साहित्यकार, शिक्षाविद, नाटककार और राष्ट्रवादी थे।
- रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था।
- रबींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित "जन-गण-मन" भारत का राष्ट्र-गान है।
- बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान 'आमार सोनार बांग्ला' भी टैगोर ने ही लिखा।
- रवींद्रनाथ टैगोर के पिता देवेन्द्रनाथ ठाकुर महान समाजसेवी थे।
- रवीन्द्र नाथ टैगोर की मां शारदा देवी धार्मिक और शील विचारों महिला थी।
- रवींद्रनाथ टैगोर अपने माता-पिता की चौहदवीं संतान थे।
- 23 वर्ष की अवस्था में टैगोर का विवाह मृणालिनी देवी नामक एक कन्या से हुआ।
- रवींद्रनाथ के रथीन्द्रनाथ और समीन्द्रनाथ नामक दो पुत्र तथा एक पुत्री मीरा थी।
- टैगोर ने ही गान्धी जी को सर्वप्रथम महात्मा का विशेषण दिया था।
- 1913 ईस्वी में गीतांजलि के लिए इन्हें साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला।
- क़ाबुलीवाला, मास्टर साहब और पोस्टमास्टर उनकी लोकप्रिय कहानियां हैं।
- सन् 1915 में उन्हें जॉर्ज पंचम ने नाइटहुड की पदवी से सम्मानित किया।
- 7 अगस्त सन् 1941 को रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अंतिम सांस ली।
0 comments: