रक्षाबंधन पर छोटी कवितायें। Rhymes on Raksha Bandhan in Hindi
देखो राखी वाला आया
देखो राखी वाला आया
अच्छी-अच्छी राखी लाया।
रंग बिरंगी राखी ले लो
राखी का त्यौहार है आया।
चम-चम-चम-चम चमक रही है
राखी रंग रंगीली।
लाल, हरी, बैंगनी, सुनहरी
धानी, पीली, नीली।
मैं भी जल्दी चलूं, कमल
दीदी राखी बांधेंगी
खूब मिठाई-फल देंगी
मुझसे रूपए पाएंगी।
आया राखी का त्यौहार
आया राखी का त्यौहार
लेकर खुशियाँ हजार।
जब बहना राखी बांधे
भाई जां भी कर दे वार।
ख़ुशी मनाओ ख़ुशी मनाओ
ख़ुशी मनाओ ख़ुशी मनाओ
रक्षा बंधन आया।
भाई-बहन की प्यार की
सौगातें लेकर आया।
सखी-सहेली झूला झूले
अम्बर पेंग बढाया
बरस-बरस कर नभ ने भी
अपना प्रेम जताया।
बहना राखी लेकर आई
बहना राखी लेकर आई
रंगोली भी खूब सजाई
बोली भैया टीका कर दूँ,
जो मन चाहे खाओ मिठाई।
उपरोक्त कवितायें प्रसिद्ध कवित्री सीमा मिश्रा द्वारा रचित हैं।
0 comments: