लोमड़ी और शेर की कहानी। lion and fox story in hindi
लोमड़ी की बातों पर शेर को आशंका हुई , उसे पता नहीं कि लोमड़ी की बातों पर विश्वास करना चाहिए अथवा नहीं । वह भूख से भी मरा जा रहा था , इसलिए बड़ी दुविधा में वह पड़ गया। शेर की दुविधा देख कर लोमड़ी ने फिर कहा कि तुम मेरी बातें झूठी समझते हो , तो आओ , मैं आगे आगे चलूँगा, तुम मेरे पीछे आओगे। तो तुम देख सकते हो कि जंगल के जानवर मुझ से डरते हो या नहीं । अगर वे मुझे देख कर दूर-दूर भाग नहीं गए , तो तुम मुझे खा लेना।
लोमड़ी की बातें उचित समझ कर शेर उसके साथ जंगल में चल दिया , लोमड़ी आगे आगे चल रही था , तो शेर उस के पीछे पीछे चला जा रहा था । सचमुच ही जंगल के सभी जानवर उन दोनों को देख कर दूर-दूर भाग गए थे । शेर को मालूम नहीं था कि असल में जानवर उसे देख कर भय के मारे भाग रहे थे। वह समझता था कि जानवर लोमड़ी से डर रहे हैं। इसलिए वह भी लोमड़ी से डर कर भाग गया ।
Nice story
ReplyDelete