यदि मैं अभिनेता होता निबंध: कभी-कभी सोचता हूँ, अगर मैं एक अभिनेता होता, तो मेरा जीवन कैसा होता? सोचो, जब आप सड़क पर चल रहे हों और अचानक से कोई फैन आक
यदि मैं अभिनेता होता हिंदी निबंध - Yadi Main Abhineta Hota Nibandh
यदि मैं अभिनेता होता निबंध: कभी-कभी सोचता हूँ, अगर मैं एक अभिनेता होता, तो मेरा जीवन कैसा होता? सोचो, जब आप सड़क पर चल रहे हों और अचानक से कोई फैन आकर आपसे ऑटोग्राफ मांगे, तो कैसा लगेगा! मैं भी शूटिंग रोजाना के सेट पर जाता. हमेशा चमचमाती रोशनी और बड़े-बड़े कैमरों से घिरा रहता. "एक्शन!" की आवाज़ के साथ ही मैं किरदार में खो जाता. टीवी पर मेरे ही विज्ञापन आते. काश, मैं भी स्क्रीन पर होता! काश, मैं भी अभिनेता पर होता!
यदि मैं अभिनेता होता तो ऐसी कहानियों का हिस्सा बनता, जो गरीबी या भ्रष्टाचार जैसी ज्वलंत समस्याओं पर सवाल उठाएं और लोगों को जागरूक करें. शायद मैं "लगे रहो मुन्ना भाई" जैसी फिल्मों में काम करता, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाती हैं. ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनकर मैं गर्व महसूस करता!
शायद मैं कभी-कभी किसी अवॉर्ड समारोह में भी जाता, जहाँ मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिलता. मंच पर खड़े होकर, मैं अपने माता-पिता और गुरुओं को धन्यवाद देता. ये पल शायद मेरी ज़िंदगी का सबसे खास पल होता.
एक अभिनेता की ज़िंदगी फिल्मी कहानी की तरह आसान नहीं होती. कभी-कभी सालों तक कोई अच्छा रोल नहीं मिलता. कभी-कभी फिल्म फ्लॉप हो जाती है और क्रिटिक्स मेरा मजाक उड़ाते. लेकिन मैं हार नहीं मानता! हर असफलता से सीखकर, और मेहनत करके, मैं खुद को और बेहतर बनाता.
यह ज़रूर है कि अभिनेता बनने का रास्ता आसान नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत, लगन और किस्मत का भी साथ चाहिए. कई बार मुझे देर रातों तक शूटिंग करनी पड़ेगी, कभी-कभी डायलॉग याद नहीं होते होंगे, या शायद डायरेक्टर को मेरा काम पसंद ना आये. मुश्किलें तो आएंगी ही. पर अगर मेरी फिल्म सुपरहिट हो जाती, तो लोग मुझे प्यार से "हीरो"कहते!
अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकार भी कभी ऐसे ही सपने देखते होंगे. बचपन में वो भी शायद फिल्म देखकर यही सोचते होंगे कि "काश मैं भी एक दिन अभिनेता बनूं!" इसलिए एक बात तो पक्की है कि फिल्में हमेशा मेरी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा रहेंगी. चाहे दर्शक के तौर पर या फिर अभिनेता के तौर पर, मैं हमेशा फिल्मों का दीवाना रहूँगा!
COMMENTS