आपके मित्र का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में हो गया है मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखिए: प्रिय हितेन, हार्दिक शुभकामनाएं! मुझे यह जानकर बहुत खुशी ह
आपके मित्र का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में हो गया है मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखिए
25/50, राजीव नगर,
सुलतानपुर।
प्रिय हितेन / [मित्र का नाम],
हार्दिक शुभकामनाएं! मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हारा चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में हो गया है। यह तुम्हारी कड़ी मेहनत और लगन का फल है।
मैं हमेशा से जानता था कि तुम एक प्रतिभावान खिलाड़ी हो। तुमने हमेशा क्रिकेट के प्रति अपना लगन और समर्पण दिखाया है। तुमने मैदान पर अपना सब कुछ दिया है, और यह पुरस्कार तुम्हारे योग्य है।
मुझे विश्वास है कि तुम जिला स्तरीय टीम में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखोगे। तुम अपनी टीम के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी बनोगे, और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाओगे।
तुम्हारी सफलता के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूं और तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
तुम्हारा दोस्त,
अ.ब.स.
12/24, वसंत विहार,
दिल्ली।
प्रिय राजेश / [मित्र का नाम],
जिला क्रिकेट टीम में आपके चयन की खबर सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है! ये तो मानो जश्न का ही मौका है! तुम्हें जितनी बधाई दूं कम है।
तुम्हारी ये उपलब्धि सिर्फ तुम्हारे लिये ही नहीं, बल्कि हम सभी दोस्तों के लिए भी गर्व का क्षण है। ये तुम्हारी लगन, जुनून और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि तुम आज इस मुकाम पर पहुंचे हो।
याद है बचपन में हम गली के मैदान में धूल उड़ाकर क्रिकेट खेला करते थे? तुम गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते थे और मैं फील्डिंग करता था। वही जुनून और जज्बा आज भी तुममें कूट-कूट कर भरा हुआ है। ये वही जुनून है जिसने तुम्हें जिला टीम तक पहुंचा दिया।
मुझे पूरा यकीन है कि तुम अपनी प्रतिभा से न सिर्फ टीम में अपना नाम रोशन करोगे बल्कि अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दोगे। मैदान पर तुम्हारा शानदार प्रदर्शन देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
एक बार फिर से ढेर सारी शुभकामनाएं! जिला टीम में तुम्हारी शानदार सफलता की कामना करता हूं। तुम ऐसे ही मेहनत करते रहो और क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम ऊंचा उठाते रहो।
आपका मित्र,
अ.ब.स.
12/24, मॉडर्न कॉलोनी,
सुभाष रोड, बाराबंकी।
प्रिय रजत / [मित्र का नाम],
जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में आपके चयन का समाचार प्राप्त हुआ तो अत्यंत हर्ष हुआ। यह तुम्हारे निरंतर परिश्रम एवं समर्पण का सुफल ही है। इस शानदार उपलब्धि के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रस्तुत करता हूँ।
क्रिकेट के प्रति सदैव तुम्हारी गहरी अभिरुचि रही है। ययह आपके लिये एक स्वर्णिम अवसर है। इस प्रतिष्ठित टीम में खेलते हुए आप न केवल अपने कौशल को और निखार सकेंगे बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव भी मिलेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इस टीम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इसके साथ ही, यह आपके राष्ट्रीय टीम में चयनित होने का भी एक द्वार खोलता है। यदि आप इस टीम में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में सफल रहे तो निश्चित रूप से राष्ट्रीय टीम में आपके चयन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
आपकी इस सफलता के लिए पुनः हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें। आप सदैव इसी तरह से क्रिकेट जगत में अपना नाम रोशन करते रहें।
सादर स्नेही,
अ.ब.स.
COMMENTS