अपने प्रधानाचार्य जी को अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षा लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए: सेवा में, प्रधानाचार्य महोदय, मैं, अ.ब.स. विद्यालय, कक्षा 12वीं क
अपने प्रधानाचार्य जी को अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षा लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
अ.ब.स. विद्यालय,
क.ख.ग. नगर।
विषय: अंग्रेजी विषय के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र
माननीय महोदय,
मैं, अ.ब.स. विद्यालय, कक्षा 12वीं का छात्र/छात्रा हूँ और कक्षा का प्रतिनिधि भी हूँ। मैं आपसे प्रार्थना करता/करती हूँ कि अंग्रेजी विषय के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाए।
अंग्रेजी विषय हमारे पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसके अध्ययन की आवश्यकता कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी होती है। कक्षा में अंग्रेजी विषय के शिक्षक द्वारा दिए गए समय में, सभी छात्रों को अंग्रेजी भाषा विस्तारपूर्वक समझाने और अभ्यास करने का पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता है।
इसके अलावा, कई छात्रों को अंग्रेजी विषय कठिन लगता है, जिसके कारण वे इस विषय में रुचि नहीं ले पाते हैं। अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से, छात्रों को अपनी कमजोरियों को दूर करने और अपनी समझ को बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा।
मुझे आशा है की आप अतिरिक्त कक्षाओं के लिए मेरे अनुरोध को अवश्य स्वीकार करेंगे।
भवदीय,
कक्षा प्रतिनिधि,
कक्षा 12वीं
दिनांक: 20/12/20XX
अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षा लगवाने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
अ.ब.स. विद्यालय,
क.ख.ग. नगर।
विषय: अंग्रेजी विषय की अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं कक्षा 12'ब' का छात्र/छात्रा हूं। मैं आपसे अनुरोध करना चाहता/चाहती हूं कि हमारी कक्षा के छात्रों/छात्राओं के लिए अंग्रेजी विषय की अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जाए।
कक्षा में अंग्रेजी विषय को लेकर कई छात्रों/छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। वे इस विषय को अच्छी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं। इस कारण, उनकी परीक्षाओं में भी अच्छे अंक नहीं आ पा रहे हैं।
अतिरिक्त कक्षाओं के आयोजन से छात्रों/छात्राओं को अंग्रेजी विषय को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। वे अपनी कमजोरियों को दूर कर सकेंगे और परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।
महोदय, आपसे अनुरोध है कि इस मामले पर गौर करें और हमारी कक्षा के छात्रों/छात्राओं के लिए अंग्रेजी विषय की अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन करें।
आपका विश्वासपात्र,
आपका नाम: आलोक त्रिपाठी
कक्षा प्रतिनिधि: कक्षा: 12'ब'
दिनांक: DD/MM/YYYY
COMMENTS