ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों के बीच की बातचीत को लगभग 40 शब्दों में लिखिए: इस लेख में रेलगाड़ी या ट्रेन में सफ़र करते दो यात्रियों के बीच संवाद लेख
ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों के बीच की बातचीत को लगभग 40 शब्दों में लिखिए: इस लेख में रेलगाड़ी या ट्रेन में सफ़र करते दो यात्रियों के बीच संवाद लेखन का वर्णन किया गया है।
ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों के बीच संवाद लेखन
विनायक: भाई साहब! आप कहाँ जा रहे हैं?
दामोदर: मैं मुंबई जा रहा हूँ और आप कहाँ जा रहे हैं?
विनायक: मैं गोवा जा रहा हूँ। मुंबई में इस ट्रेन से उतरकर दूसरी ट्रेन लूँगा।
दामोदर: आप किसी काम से गोवा जा रहे हैं या घूमने के लिए।
विनायक: गोवा में मेरा भाई रहता है। उसके यहाँ कुछ ज़रूरी काम से जा रहा हूँ। आप मुंबई में ही रहते हैं या किसी से मिलने जा रहे हैं ?
दामोदर: मैं मुंबई में अपनी मौसी के घर जा रहा हूँ। उन्हें लेकर वापस दिल्ली लौटना है।
विनायक: अच्छा, अच्छा। चलिए ये तो बहुत बढ़िया बात है कि आपकी मौसी मुंबई में ही रहती हैं। कभी फुरसत में मुंबई और गोवा घूमने का कार्यक्रम बनाया जा सकता है, क्योंकि मुंबई में आपकी मौसी हैं और गोवा में मेरा भाई ।
ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों के बीच संवाद लेखन / बातचीत
यात्री 1: अरे, आज ऐसा ट्रैफिक जाम था कि लगा ट्रेन छूट ही जाएगी !
यात्री 2: हाँ, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं समय से ट्रेन पकड़ पाया।
यात्री 1: मैं एक बिजनेस मीटिंग के लिए मुंबई शहर जा रहा हूं। आप कहाँ जा रहे हैं?
यात्री 2: मैं अपने परिवार से मिलने जा नासिक जा रहा हूँ। मुझे उन्हें देखे हुए बहुत समय हो गया है।
यात्री 1: क्या आप अपने परिवार से दूर रहते हैं ?
यात्री 2: हाँ, मैं अपने परिवार से दूर एक दुसरे शहर में नौकरी करता हूँ।
यात्री 1: मुझे यकीन है कि आपका परिवार आपसे मिलने के लिए उत्सुक होगा।
यात्री 2: हाँ, और मैं भी उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूँ। वैसे आप किस तरह का व्यवसाय करते हैं ?
यात्री 1: मैं मुंबई से कपड़ों का व्यापार करता हूँ, बस इसी सिलसिले में मुंबई जा रहा हूँ।
यात्री 2: इश्वर करे आपकी यात्रा सफल हो।
COMMENTS