मोहल्ले में हो रहे अपराध की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए- सेवा में, थानाध्यक्ष, सविनय निवेदन यह है कि मैं आपसे अपने मोहल्ले इंद्रपुरी में बढ़
मोहल्ले में हो रहे अपराध की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए
मोहल्ले में होने वाली चोरियों की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को गश्त बढ़ाने हेतु पत्र
बाबूपुरवा, कानपुर
4 मई, 20XX
सेवा में
थानाध्यक्ष
बाबूपुरवा, कानपुर
विषय - मोहल्ले में बढ़ती चोरियों के संबंध में थानाध्यक्ष को पत्र
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपने मोहल्ले इंद्रपुरी में बढ़ती चोरी की घटनाओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इधर कुछ समय से इस इलाके में चोरियों की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। एक घंटे के लिए भी घर अकेला नहीं छोड़ा जा सकता। सभी निवासी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कॉलोनी की वेलफ़ेयर सोसायटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि इस इलाके में बाहर से सामान बेचने वाले, कबाड़ी और अनजान व्यक्ति इत्यादि प्रवेश न करें। कॉलॉनी में प्रवेश करने के लिए कारों एवं अन्य वाहनों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएँ। आपसे अनुरोध है कि इस कार्य में हमारी मदद करें और हमें सुरक्षा प्रदान करें। दोपहर एवं रात्रि के समय पुलिस की गश्त बढ़ाएँ एवं कुछ और पुलिस बल की तैनाती का आदेश दें।
धन्यवाद
निवासी
आनंदलोक
मोहल्ले में बढ़ती चोरियों की शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र
रुतुजा देशमुख,
गोमती नगर,
लखनऊ।
थानाध्यक्ष महोदय,
गोमती नगर,
लखनऊ।
विषय:- मोहल्ले में हो रही चोरियों की शिकायत करते हुए पत्र
महोदय,
में लखनऊ शहर की जागरूक नागरिक हूं। मैं इस पत्र के माध्यम से आप का ध्यान हमारे मोहल्ले में बढ़ती चोरियों की तरफ आकर्षित करना चाहती हूं। आप मेरे यह पत्र को समझेंगे मैं यह आशा करती हूं।
मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि आए दिन हमारे नगर में चोरियों की बहुत घटनाऐं हो रही है। पहले हमारे नगर में रात के समय चोरी की घटना होती थी लेकिन अब दिन में होती है। चोरों की हिम्मत बहुत बढ़ गई है क्योंकि दिन में ताले तोड़कर चोरी करते हैं? इसकी वजह से मोहल्ले में डर का वातावरण पैदा हो गया है। चोरी की खबर कोई थाने में जाकर नहीं लिख पाता क्योंकि चोर के डर से? अगर चोरी ऐसे ही बढ़ती रही तो भवानी नगर वाले सारे निवासी क्षेत्र छोड़कर चले जाएंगे।
मेरा आपसे सविनय निवेदन है कि आप हमारे नगर में बढ़ती चोरी की घटना पर अपना लक्ष्य केंद्रित करें। आप मेरे इस पत्रों को गंभीरता पूर्वक ले। मैं यह आशा करती हूं कि आप मेरे पत्र को गंभीरता से लेंगे।
धन्यवाद।
प्रार्थी,
रुतुजा देशमुख,
दिनांक :- 25-०2-2023
मोहल्ले में हो रहे अपराध की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र
9 इंद्रपुरी, कानपुर
4 मई, 20XX
सेवा में
थानाध्यक्ष
बाबूपुरवा, कानपुर
विषय - बढ़ती चोरियों के संबंध में
विषय- मोहल्ले में अपराध की घटनाओं में वृद्धि पर पुलिस अधीक्षक को पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अनमोल शर्मा निवासी कानपुर, आपका ध्यान अपने इलाके में बढ़ते अपराध की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। एक महीने से लगातार बाबूपुरवा में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। आए दिन किसी के घर में चोरी हो रही है या दुकानों में चोरी हो रही है।
अभी तीन-चार दिन पूर्व ही एक महिला के गले से सोने का चैन खींचकर ले गये। महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएँ तो आम हो गयी हैं। कुछ लोग पार्क में बैठकर जुआ खेलते हैं और नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। अपराधी तत्त्व इधर-उधर घूमते दिखाई पड़ते हैं।
मैंने पहले भी चोरी की घटनाओं के बारे में सूचित कर चूका हूँ , प्रशासन की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया । आपसे निवेदन है कि आप राम नगर में पुलिस गश्त को बढ़ा दें ताकी चोरों की गैंग को पकड़ना आसन होगा । आशा करता हूँ आप इस विषय में विचार करेंगे।
धन्यवाद ,
भवदीय ,
अनमोल शर्मा ।
COMMENTS