अपनी कक्षा में ब्लैकबोर्ड की मरम्मत के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखिए- प्रधानाचार्य जी सविनय निवेदन यह है कि हमारी कक्षा के ब्लैकबोर्ड (श्यामपट्ट) की
अपनी कक्षा में ब्लैकबोर्ड की मरम्मत के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखिए
अपनी कक्षा में ब्लैकबोर्ड की मरम्मत करवाने हेतु पत्र प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
सेंट मैरी स्कूल
विकास नगर लखनऊ
विषय- कक्षा के खराब ब्लैकबोर्ड को बदलवाने हेतु पत्र
प्रिय प्राचार्य,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अपनी कक्षा 10 'अ' की ओर से आपसे यह आग्रह करना चाहता हूँ कि हमारी कक्षा के ब्लैकबोर्ड (श्यामपट्ट) की मरम्मत की जाए। हमारी कक्षा का ब्लैकबोर्ड इतना घिस गया है कि अब यह उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं है।
मान्यवर, ब्लैकबोर्ड फटा और चकनाचूर हो गया है, जिससे लिखना मुश्किल हो गया है। चाक भी बोर्ड से नहीं चिपकता है, जिससे स्पष्ट रूप से लिखना मुश्किल हो जाता है। इससे हमारे लिए कक्षा के दौरान नोट्स बनाना मुश्किल हो गया है।
अतः हम विद्यार्थियों की आपसे प्रार्थना है कि हमारी कक्षा के ब्लैकबोर्ड की मरम्मत करवाने या नया ब्लैकबोर्ड लगवाने की कृपा करें।
आपकी इस कृपा के लिए हम सभी विद्यार्थी हमेशा आपके आभारी रहेंगे।
प्रार्थी
समस्त विद्यार्थीगण
कक्षा 10 'अ'
अपनी कक्षा के खराब श्यामपट्ट को बदलवाने के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
मारवाड़ी कॉलेज,
कानपुर।
विषय : श्यामपट बदलवाने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारी नौवीं कक्षा का श्यामपट बहुत पुराना हो गया कि इस पर जगह-जगह दरारें आ गयी हैं। यह इतना अधिक घिस गया है कि इस पर कुछ भी लिख पाना असंभव हो गया है। इस विषय में हमने अपने कक्षा अध्यापक और लिपिक महोदय के कई बार शिकायत की परन्तु समस्या वैसी ही बनी रही। ऐसे में हम सभी विद्यार्थियों को बड़ी कठिनाई हो रही है।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि हमारी कक्षा के श्यामपट को शीघ्र ठीक कराने की कृपा करे ।
दिनांक- 16/02/2023
प्रार्थी
विद्यार्थीगण
कक्षा : नौ-अ
COMMENTS