कफन कहानी का उद्देश्य
कफन कहानी मुंशी प्रेमचन्द्र की प्रसिद्ध कहानी है। कफन कहानी का उद्देश्य यह दिखाना हैं कि हमारे समाज में क्रूरता और कपट के वास्तविक उत्स कहाँ हैं। घीसू और माधव पैदा करनेवाली व्यवस्था कैसी है ? आज भी हम अपने आस-पास गौर से देखेंगे तो कई घीसू-माधव दिखायी पड़ जायेंगे। प्रेमचन्द ने घीसू और माधव पर कटाक्ष नहीं किया था, अपने समय के दुष्ट- शोषक पण्डितों, लालाओं, बनियों आदि पर भी व्यंग्य किया है। यह उनकी एकमात्र कहानी है, जिसमें उन्होंने हमारे सामाजिक यथार्थ के अन्तर्विरोध को बड़े ही चौंका देनेवाले रूप में व्यक्त किया है। इस कहानी के माध्यम से प्रेमचन्द व्यवस्था की विसंगतियों और विडंबनाओं को उधेड़कर सामने रखना चाहते थे। वे ऐसा कर सके हैं। पाठक को बेचैन और विक्षुब्ध कर सके हैं।