जहांगीर के कितने पुत्र थे?
जहांगीर चौथा मुगल सम्राट था, जिसने 1605 से 1627 में अपनी मृत्यु तक शासन किया। मुग़ल बादशाह जहांगीर के कुल 5 पुत्र थे क्रमशः ख़ुसरो मिर्ज़ा, परविज़ मिर्ज़ा, मुहम्मद खुर्रम (शाहजहाँ), जहांदार मिर्जा और शहरयार मिर्ज़ा। जहाँगीर अपने तीसरे पुत्र शहज़ादे खुर्रम (शाहजहाँ) को अपना प्रिय पुत्र मानता था।
जहांगीर के पुत्रों के नाम
- ख़ुसरो मिर्ज़ा (16 अगस्त 1587 - 26 जनवरी 1622)
- परविज़ मिर्ज़ा (31 अक्टूबर 1589 - 28 अक्टूबर 1626)
- मुहम्मद खुर्रम / शाहजहाँ (5 जनवरी 1592 - 22 जनवरी 1666)
- जहांदार मिर्जा (जन्म सी.-1605)
- शहरयार मिर्ज़ा (16 जनवरी 1605 - 23 जनवरी 1628)
ख़ुसरो मिर्ज़ा जहाँगीर और शाह बेगम के सबसे बड़े बेटे थे जो आमेर के राजा भगवंत दास की बेटी थीं। जबकि परविज़ मिर्ज़ा दूसरा सबसे बड़ा बेटा था जो साहिब जमाल बेगम से पैदा हुआ था। मुहम्मद खुर्रम जिसे शाहजहाँ के नाम से भी जाना जाता है, जहाँगीर का तीसरा और बिलकिस मकानी का पहला पुत्र था। जहाँगीर के बाद शाहजहाँ मुग़ल साम्राज्य का पाँचवा बादशाह बना। शहरयार मिर्ज़ा जहाँगीर का सबसे छोटा बेटा था जो बिलकिस मकानी से पैदा हुआ था। बिलकीस मकानी को जगत गोसाईं के नाम से भी जाना जाता है। वह मारवाड़ के उदयसिंह की पुत्री थी।