आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ: भारी विपत्ति आना, बड़ी मुसीबत आ जाना, घोर विपत्ति आ जाना, गजब का संकट पड़ना, अकस्मात संकट आ पड़ना कहना, अचानक आफत आना।
आसमान टूट पड़ना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: रामू के घर पे जब उसने चोरी की खबर सुनी उस के उपर मनो आसमान टूट पड़ा|
वाक्य प्रयोग: इंस्पेक्टर साहब के ससपेंड हो जाने से उनके परिवार पर आसमान टूट पड़ा।
वाक्य प्रयोग: पिता का अचानक देहान्त हो जाने से उस बेचारे के सिर पर तो आसमान टूट पड़ा है ।
वाक्य प्रयोग: सड़क दुर्घटना में परिवार के मुखिया की मौत से तो जैसे उस गरीब परिवार पर आसमान टूट पड़ा।
वाक्य प्रयोग: भूकम्प में एकमात्र घर के मिट्टी में मिल जाने पर राहुल के परिवार पर दु:खों का आसमान टूट पड़ा।
वाक्य प्रयोग: यदि आप मेरी कुछ मदद कर देंगे तो आप पर आसमान नहीं टूट पड़ेगा।
वाक्य प्रयोग: कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों की सरकारी नौकरी नहीं थी, उन पर आसमान टूट पड़ा क्योंकि उनके व्यवसाय बंद हो गए।
वाक्य प्रयोग: अमेरिका में प्रोफेसर की हत्या से उसके वृद्ध माता-पिता पर आसमान टूट पड़ा।
वाक्य प्रयोग: दो चार लोगों को खिला देने से ऐसा क्या आसमान टूट पड़ा कि पश्चाताप कर रहे हो?
यहाँ हमने आसमान टूट पड़ना जैसे प्रचलित मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ होता है- भारी विपत्ति आना, बड़ी मुसीबत आ जाना, घोर विपत्ति आ जाना, गजब का संकट पड़ना, अकस्मात संकट आ पड़ना कहना, अचानक आफत आना। जब एक व्यक्ति किसी बहुत बड़े संकट या ऐसी मुसीबत में फंस जाता है जिसकी वह कल्पना भी न कर सके तो इस कहावत का प्रयोग करते हैं।