10 Lines about My Birthday in Hindi : यहाँ पढ़िए क्रन्तिकारी मेरा जन्मदिन पर 10 वाक्य का हिंदी निबंध। 10 Lines on My Birthday in Hindi essay for class 1, 2, 3 and 4 students.
10 Lines on My Birthday in Hindi
- मेरा नाम अभिनय शर्मा है और मेरा जन्मदिन 8 जून को आता है।
- मेरा जन्मदिन पूरे साल में मेरा सबसे पसंदीदा दिन होता है।
- मैं अपने जन्मदिन में सबसे पहले उठकर माता-पिता का आशीर्वाद लेता हूँ।
- मेरे जन्मदिन पर मेरे परिवार के लोग घर पर पूजा रखते है।
- मेरे जन्मदिन पर शाम को मेरे घर में पार्टी का आयोजन किया जाता है।
- अपने जन्मदिन की पार्टी में मैं अपने पड़ोसियों और मित्रों को आमंत्रित करता हूँ।
- सभी बच्चों ने मुझे हैप्पी बर्थडे बोल कर मुझे जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।
- मेरे जन्मदिन पर घर पर सभी व्यंजन मेरी पसंद के बनाए जाते है।
- मैंने अपने जन्मदिन पर अपनी कक्षा में टॉफियां और चॉकलेट बांटता हूँ।
- मैं हर साल अपने जन्मदिन पर एक पेड़ भी अवश्य ही लगाता हूँ।
0 comments: