10 Lines on Varanasi in Hindi : इस लेख में वाराणसी पर 10 वाक्य का निबंध लिखा गया है। इसको पढ़ने के बाद आप 10 Lines about Varanasi in Hindi आसानी से लिख पाएंगे।
10 Lines on Varanasi in Hindi
- वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रसिद्ध नगर है।
- वाराणसी शहर गंगा नदी के बायीं ओर के पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थित है।
- वाराणसी को 'बनारस' और 'काशी' के नाम से भी जाना जाता है।
- वाराणसी को संसार का सबसे प्राचीन भी माना जाता है।
- वाराणसी हमेशा से भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है।
- वाराणसी को प्रायः 'मंदिरों का शहर', 'भगवान शिव की नगरी' भी कहते हैं।
- वाराणसी में ही शिवजी को ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी।
- वाराणसी शब्द की उत्पत्ति वरुणा और असी नदी से मिलकर हुई है।
- वाराणसी नगर का वर्णन हिन्दू पौराणिक ग्रंथों में भी मिलता है।
- वाराणसी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय है जिसकी पं.मदन मोहन मालवीय ने की थी।
- वाराणसी शहर संत कबीर, वल्लभाचार्य, रविदास, स्वामी रामानंद आदि की कर्मभूमि है।
- प्रसिद्ध लेखक मार्क ट्वेन ने वाराणसी को इतिहास से भी प्राचीन बताया है।
- बौद्ध एवं जैन धर्म में भी वाराणसी तो एक पवित्र स्थल माना जाता है।
0 comments: