10 Lines about Tamilnadu in Hindi : इस निबंध में हमने तमिलनाडु राज्य पर 10 वाक्य का निबंध लिखा है जिसको पढ़कर विद्यार्थी आसानी से 10 Lines about Tamiln
10 Lines on Tamilnadu in Hindi
(1) तमिलनाडु भारत का एक दक्षिणी राज्य है।
(2) तमिलनाडु में हिंदू धर्म सबसे बड़ा धर्म है।
(3) तमिलनाडु राज्य की आधिकारिक भाषा तमिल है
(4) तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल हैं।
(5) ब्रिटिश शासनकाल में तमिलनाडु मद्रास प्रेसिडेंसी का भाग था।
10 Lines on Tamilnadu in Hindi
(1) तमिलनाडु भारत के दक्षिण में स्थित एक राज्य है।
(2) तमिलनाडु शब्द का अर्थ तमिलों का घर या तमिलों का देश होता है।
(3) तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल हैं।
(4) तमिलनाडु राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 130,058 वर्ग किमी है।
(5) ब्रिटिश शासनकाल में तमिलनाडु मद्रास प्रेसिडेंसी का भाग था।
(6) 1969 में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया।
(7) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है जो इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है।
(8) तमिलनाडु क्षेत्रफल के आधार पर भारत का दसवाँ सबसे बड़ा राज्य है।
(9) तमिलनाडु के दक्षिण में हिन्द महासागर और पूर्व में बंगाल की खाड़ी हैं।
(10) चेन्नई और मदुरै, कोयम्बटूर आदि तमिलनाडु के प्रमुख शहर हैं।
15 Lines on Tamilnadu in Hindi
(1) तमिलनाडु भारत का एक दक्षिणी राज्य है।
(2) तमिलनाडु में हिंदू धर्म सबसे बड़ा धर्म है।
(3) तमिलनाडु राज्य की आधिकारिक भाषा तमिल है
(4) तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल हैं।
(5) ब्रिटिश शासनकाल में तमिलनाडु मद्रास प्रेसिडेंसी का भाग था।
(6) तमिलनाडु शब्द का अर्थ तमिलों का घर या तमिलों का देश होता है।
(7) 1969 में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया।
(8) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है जो इस राज्य का सबसे बड़ा शहर माना जाता है।
(9) तमिलनाडु के लोग अपनी संस्कृति, सभ्यता का बहुत अच्छे से पालन करते हैं।
(10) तमिलनाडु का इतिहास और सुंदरता पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है।
(11) तमिलनाडु राज्य में लोकसभा की सीटों की संख्या 39 तथा राज्यसभा की कुल सीटों 18 है।
(12) तमिलनाडु राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 130,058 वर्ग किमी है।
(13) तमिलनाडु क्षेत्रफल के आधार पर भारत का दसवाँ सबसे बड़ा राज्य है।
(14) तमिलनाडु के दक्षिण में हिन्द महासागर और पूर्व में बंगाल की खाड़ी हैं।
(15) चेन्नई और मदुरै, कोयम्बटूर आदि तमिलनाडु के प्रमुख शहर हैं।
COMMENTS