10 Lines on Amitabh Bachchan in Hindi
अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड) के महानायक हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद मे हुआ था। वह प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं। अमिताभ बच्चन पर 10 वाक्य
Amitabh Bachchan (अमिताभ बच्चन)
1) अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड ) के महानायक हैं।
2) अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद मे हुआ था।
3) अमिताभ के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन और मां का नाम तेजी बच्चन है।
4) अमिताभ बच्चन का उपनाम श्रीवास्तव था व वह कायस्थ जाति से सम्बन्ध रखते हैं।
5) अमिताभ बच्चन का एक छोटा भाई है जिसका नाम अजिताभ बच्चन है।
6) अमिताभ बच्चन शेरवुड कॉलेज, नैनीताल के छात्र रहे हैं।
7) अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 को जया बच्चन से हुई थी।
8) अमिताभ बच्चन के बेटे का नाम अभिषेक बच्चन तथा बेटी का नाम श्वेता बच्चन है।
9) अमिताभ बच्चन की बहु का नाम ऐश्वर्या राय तथा पोती का नाम आराध्या बच्चन है।
10) अमिताभ ने फ़िल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की।
11) अमिताभ ने अपने करियर के दौरान 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं।
12) अमिताभ बच्चन भारत सरकार द्वारा 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्मभूषण दिया गया।