10 Lines about Batukeshwar Dutt in Hindi : इस निबंध में हम बटुकेश्वर दत्त पर 10 लाइन का निबंध Class 1, 2, 3, 4 और 5 के लिए लिखा है जिसे पढ़कर आप 10 Lines about Batukeshwar Dutt in Hindi लिख पाएंगे।
10 Lines about Batukeshwar Dutt in Hindi
(1) बटुकेश्वर दत्त भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी थे।
(2) बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवंबर 1910 को हुआ था.
(3) बटुकेश्वर दत्त के पिता 'गोष्ठ बिहारी दत्त' कानपुर में नौकरी करते थे।
(4) बटुकेश्वर की स्नातक स्तरीय शिक्षा पी.पी.एन. कॉलेज, कानपुर में सम्पन्न हुई।
(5) 1947 में अंजलि दत्त से विवाह करने के बाद बटुकेश्वर दत्त पटना में रहने लगे।
(6) बटुकेश्वर दत्त की भारती बागची नाम की एक पुत्री थी।
(7) सन 1924 में कानपुर में बटुकेश्वर दत्त की भगतसिंह से भेंट हुई थी।
(8) उन्होंने 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह के साथ सेंट्रल असेंबली में दो बम फेंके।
(9) 12 जून 1929 को बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
(10) बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास काटने के लिए काला पानी जेल भेज दिया गया।
(11) बटुकेश्वर दत्त की 20 जुलाई 1965 को नई दिल्ली में मृत्यु हो गयी।