मकान मालिक और किराएदार के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing किराएदार और मकान मालिक के बीच संवाद लेखन and Makan Malik aur Kirayedar ke
मकान मालिक और किराएदार के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing किराएदार और मकान मालिक के बीच संवाद लेखन and Makan Malik aur Kirayedar ke Beech Samvad for Students and teachers.
मकान मालिक और किराएदार के बीच संवाद लेखन
किरायेदार : हेलो मैं रवि हूँ। मुझे पता चला की आपके घर में किराये पर कमरा खाली है।
मकान मालिक : जी 1 कमरा, वाशरूम और किचन का सेट हैं।
किरायेदार : जी क्या मैं कमरा देख सकता हूँ?
मकान मालिक : जी भीतर आकर देख लीजिये।
किरायेदार : जी धन्यवाद। कितना किराया है इस कमरे के सेट का ?
मकान मालिक : किराया ८००० है। बिजली का किराया आपको अलग से देना होगा।
किरायेदार : जी अच्छा ! तो मैं कब शिफ्ट कर सकता हूँ।
मकान मालिक : अगले रविवार को आप शिफ्ट कर सकते हैं। वैसे आप करते क्या हैं ?
किरायेदार : जी मैं रेलवे में कर्मचारी हूँ। अभी हाल ही में इस शहर में मेरा ट्रांसफर हुआ है।
मकान मालिक : बहुत बढियाँ !
किराएदार और मकान मालिक के बीच संवाद लेखन
किराएदार : अंकल जी मेरा किराया कितना आएगा बिजली और अलग चीजों के साथ
मालिक : कुल मिलाकर तेरा ₹3000 होगा।
किराएदार : अंकल 3000 मैंने तो अपना इतना पंखा कूलर फ्रिज TV कुछ नहीं चलाया तो मेरा इतना पैसा कैसे आया कहीं आपके हिसाब में गड़बड़ तो नहीं है जरा आप पूरा हिसाब तो करिए फिर से ।
मालिक : मैं इतने स।लों से इतने सारे किरायेदारों का हिसाब करता हू मेरे हिसाब में गड़बड़ नहीं है तुम्हारा ₹3000 ही बना ह।
किराएदार : अंकल एक काम करते हैं और मेरा मीटर हटाकर नया मीटर लगा कर देखते हैं।
मालिक : जाओ तुम्हारा जो भी jeeकरें तुम वह करो लेकिन मेरे पैसे पूरे दो।
किराएदार : मेरे पास इतना पैसा तो नहीं है मैं आप से उधार ले सकता हूं क्या ।
मालिक : मैं तुझे पैसे उधार तो दे दूंगा लेकिन तुझे वादा करना होगा तुझे मुझे एक हफ्ते के अंदर सारा पैसा लौटाना पड़ेगा।
किराएदार : ठीक , मैं आपको इसी हफ्ते के अंदर सारा पैसा लौटा दूंगा धन्यवाद अंकल अब मैं अपने नौकरी के लिए चलता हूं।
मालिक : अच्छा ठीक है।
Makan Malik aur Kirayedar ke Beech Samvad
मकान मालिक :- 2 महीनों से आप हमारे घर में रह रहे हो आपको यह मकान कैसा लगा?
किराएदार : ठीक है पर पानी की बहुत समस्या है। यदि आप इस समस्या को ठीक करा दें तो बाकि सब ठीक है।
मकान मालिक : पानी की समस्या जल्द ठीक हो जाएगी। लेकिन आप किराया समय पर दिया करो।
किराएदार : हमने आपको पहले ही बताया था की किराया आपको 5 के पहले नहीं दे सकते क्योंकि 4 को तो वेतन मिलता है।
मकान मालिक : चलो ठीक है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकना केवल कूड़ेदान में ही डालना।
किराएदार : आप चिंता न करें यह घर अब हमारा भी है हम इसे साफ सुथरा रखेंगे।
COMMENTS