नई जनसंख्या नीति 2000 की व्याख्या कीजिए
नई जनसंख्या नीति 2000
नई जनसंख्या नीति 2000 में छोटे परिवारों का मानक अपनाने के लिये प्रोत्साहन एवं प्रेरणा प्रदान करने के लिये 16 उपायों को शामिल किया गया है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों को 21 वर्ष की आयु के बाद ही विवाह करने, केवल दो बच्चों का जन्म एवं दो बच्चों के पश्चात् परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत नसबन्दी कराने पर पुरस्कार दिये जाने के उपाय भी शामिल किये गये हैं।
नई जनसंख्या नीति 2000 के प्रमुख तत्व
- नई नीति के अन्तर्गत बाल विवाह निरोधक अधिनियम एवं प्रसव : तकनीकी अधिनियम को सख्ती के साथ लाग किया जाएगा।
- जो पंचायतें एवं जिला परिषदें अपने क्षेत्र के निवासियों को जनसंख्या नियन्त्रण के उपाय को अधिकाधिक अपनाने के लिये प्रेरित करेंगी केन्द्र सरकार उनको पुरस्कृत करेगी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये उदार शर्तों पर ऋण तथा आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
- गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थाओं को इस कार्य से जुड़ने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा।
- गर्भपात सुविधा योजना को और मजबूत किया जाएगा।