गोप शब्द का स्त्रीलिंग बताइये
गोप का स्त्रीलिंग क्या होता है? गोप शब्द पुल्लिंग है और इसका स्त्रीलिंग शब्द 'गोपी' होगा। यहाँ पर हमने नियम सहित बताया है कि गोप शब्द का स्त्रीलिंग का निर्माण अकारांत से ईकारांत बनाकर करते हैं।
गोप शब्द का स्त्रीलिंग है - गोपी
(अकारांत / आकारांत पुल्लिंग शब्द = ईकारांत स्त्रीलिंग)
इसलिए गोप का ईकारांत = गोपी
अकारांत शब्द गोप को ईकारांत बनाने से स्त्रीलिंग शब्द गोपी बन जाता है। इसी प्रकार गोपी का पुल्लिंग गोप होगा। घोड़ा का स्त्रीलिंग घोड़ी तथा चाचा का स्त्रीलिंग चाची और नाना का स्त्रीलिंग नानी भी इसी नियम से बनाया जाता है।
पुल्लिंग | स्त्रीलिंग |
---|---|
गोप | गोपी |
0 comments: