In this article, we are providing 10 lines about Volcano in Hindi. In this few / some lines on Volcano, you will get a few sentences about Volcano in Hindi. A short essay on Volcano. हिंदी में ज्वालामुखी पर 10 वाक्य।
10 Lines on Volcano in Hindi ज्वालामुखी पर 10 वाक्य का निबंध
- वोल्केनो को हिंदी भाषा में ज्वालामुखी कहते हैं।
- ज्वालामुखी के मुहाने को अंग्रेजी में क्रेटर कहा जाता है।
- ज्वालामुखी फटने से बनने वाले पहाड़ को वोल्कानिक माउंटेन कहते हैं।
- ज्वालामुखी व प्राकृतिक छिद्र होते हैं जिनसे लावा गैस राख आदि बाहर निकलता है।
- इस गर्म लावे के जमने से से बनने वाली चट्टान को आग्नेय चट्टान कहा जाता है।
- यह लावा खनिजों, धातुओं तथा पिघली चट्टानों से बना होता है।
- ज्वालामुखी फूटने की घटना को एक प्राकृतिक आपदा माना जाता है।
- वर्तमान समय में पृथ्वी पर 1300 ज्वालामुखी हैं जिनमें से 600 सक्रिय हैं।
- ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते है सक्रिय, सुसुप्त तथा मृत ज्वालामुखी।
- भारत में दो ज्वालामुखी है, पहला - बैरन ज्वालामुखी तथा दूसरा नारकोंडम ज्वालामुखी।
- बैरन एक सक्रिय ज्वालामुखी जबकि नारकोंडम एक सुसुप्त ज्वालामुखी है।
- लावे में सिलिका की मात्रा अधिक होने के कारण ज्वालामुखी में विस्फोट होता है।
- ज्वालामुखी फूटने से धरती के टेक्टेटॉनिक परत हिलती है जिससे भूकंप आते हैं।
- ज्वालामुखी के विस्फोट से भयंकर धुआँ अम्लीय वर्षा होती है।