स्वच्छ भारत अभियान पर संपादक को पत्र लेखन : किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखो जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान पर चिंता व्यक्त की गई हो। Letter to Newspaper Editor on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi
Hindi Letter to Newspaper Editor on"Swachh Bharat Abhiyan", "स्वच्छ भारत अभियान पर संपादक को पत्र लेखन" for Students
संतोष कुमार,
11/144, कृष्णा नगर,
लखनऊ।
दिनांक : 12 जनवरी, 2016
सेवा में
संपादक महोदय
दैनिक भास्कर
लखनऊ
विषयः स्वच्छ भारत अभियान में आम जनता की पूर्ण भागीदारी न होना।
श्रीमान जी
मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से लोगों का ध्यान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। आज एक ओर जहाँ हमारे प्रधानमन्त्री प्रत्येक गाँव व शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनता की पूर्ण भागीदारी न होने के कारण इसकी सफलता एक सपना सा लग रहा है। आज हम देख सकते हैं कि कई गाँवों में शौचालय की भी समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग आज भी खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं। जिस कारण गाँवों में बहुत सी बीमारियाँ पनप रही हैं। आज भी गाँवों की गलियों और सड़कों पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर देखे जा सकते हैं।
यदि हम वास्तव में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम सबको सरकार के साथ मिलकर प्रयास करने होंगे। इसकी शुरुआत हमें अपने घरों से ही करनी होगी।
मैं आशा करता हूँ कि आप मेरे इन विचारों को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में स्थान देकर लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करेंगे तथा स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में हमारे सहयोगी सिद्ध होंगे।
धन्यवाद।
आपका शुभचिंतक
संतोष कुमार