10 lines on Kangaroo in Hindi
- कंगारू आस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक स्तनधारी पशु है।
- यह एक शाकाहारी जीव है जो घास-पत्ते खाकर जीवन निर्वाह करता है।
- यह आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है और केवल यहीं पाया जाता हैं।
- यह मुख्य रूप से लाल तथा ग्रे रंग के होते हैं।
- इसके एक जोड़ी बड़े-बड़े कान तथा एक मोटी तथा लम्बी पूँछ होती है।
- इनके अगले पैर छोटे तथा पिछले पैर बहुत विशाल होते हैं।
- कंगारू के पेट के निचले भाग में एक थैली रहती है।
- कंगारू अपने बच्चों को इसी खाल में बने थैले में रखता है।
- यह अपने पिछले पैरों तथा पूँछ का प्रयोग अपनी रक्षा में करते हैं।
- कंगारू सामाजिक प्राणी होते हैं जो समूह बनाकर रहते हैं।
- कंगारू अपनी पूँछ को टेककर ऐसे बैठे रहते हैं मानों कुर्सी पर बैठे हों।
- यह एकमात्र ऐसे स्तनधारी जीव है उछल-उछलकर चलते हैं।
- कंगारू हमेशा आगे की ओर ही चलता है, पीछे कभी नहीं चलता।
0 comments: