28, निरंकारी कॉलोनी,
दिल्ली।
दिनांक 15 अगस्त 2018
सेवा में,श्रीयुत शिक्षा निदेशक महोदय,
शिक्षा निदेशालय,
पुराना सचिवालय, दिल्ली।
विषय : सामान्य प्रशिक्षित स्नातक के अध्यापक पद के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,‘दैनिक हिंदुस्तान’ दिनांक 17, 2018 में प्रकाशित विज्ञापन के संदर्भ में, मैं हिंदी विषय के अध्यापक पद के लिए अपनी सेवाएं प्रस्तुत करता हूं। मेरा पूर्ण शैक्षिक विवरण निम्नलिखित रुप से है:-
1. नाम अविनाश अग्रवाल
2. जन्मतिथि 4 अगस्त 1980
3. राष्ट्रीयता भारतीय
4. घर का पता 172 पश्चिमी विकासपुरी, दिल्ली।
5. शिक्षा इंग्लिश द्वितीय श्रेणी, B.A. 55% अंक,
(i) विषय-हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास।
(ii) B.Ed -प्रथम व्यावहारिक परीक्षा में, तथा द्वितीय सिद्धांत में।
6. अनुभव नगर निगम विद्यालय में 2 वर्ष का अध्यापन।
7. विशेष मेरी माताजी और पिताजी दोनों ही अध्यापक हैं।
आशा है कि उपर्युक्त विवरण को हृदयंगम करते हुए मुझे अपने विभाग में नियुक्ति देकर अनुग्रहित करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अपनी योग्यता और कार्यकुशलता से आपको सर्वदा सर्वथा संतुष्ट करने का प्रयत्न करूंगा।
अनुकूल तथा सहानुभूतिपूर्ण उत्तर की प्रतीक्षा में-
भवदीय,
अविनाश अग्रवाल
संलग्न:- हाई स्कूल हायर सेकेंडरी b.a., m.a., B.Ed प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपिया।
0 comments: