जिला अधिकारी को टाइपिस्ट क्लर्क पद के लिए आवेदन पत्र : सेवा में, जिलाधीश महोदय, नॉर्थ ब्लॉक जिला कार्यालय, दिल्ली। महोदय, साप्ताहिक रोजगार समाचार में यह पढ़कर, दूरदर्शन पर घोषणा सुनकर पता चला कि आप के कार्यालय में टाइपिस्ट क्लर्कों के कुछ पद रिक्त हैं। उसमें से एक पद के लिए अपनी सेवाएं अर्पित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है। मेरा पूर्ण ब्यौरा, शैक्षिक योग्यता तथा अन्य विवरण इस प्रकार हैं।
जिला अधिकारी को टाइपिस्ट क्लर्क पद के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
जिलाधीश महोदय,
नॉर्थ ब्लॉक जिला कार्यालय,
दिल्ली।
माननीय महोदय,
साप्ताहिक रोजगार समाचार में यह पढ़कर, दूरदर्शन पर घोषणा सुनकर पता चला कि आप के कार्यालय में टाइपिस्ट क्लर्कों के कुछ पद रिक्त हैं। उसमें से एक पद के लिए अपनी सेवाएं अर्पित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है। मेरा पूर्ण ब्यौरा, शैक्षिक योग्यता तथा अन्य विवरण इस प्रकार हैं :
नाम मनोज कुमार गुप्त
पिता का नाम श्री मोहन कुमार गुप्त
जन्मतिथि 9 नवंबर 1995
शिक्षा प्रथम श्रेणी में 12वीं पास
अन्य योग्यताएं :
मैं पिछले 2 वर्षों से अंग्रेजी तथा हिंदी टाइपिंग सीख कर उनका निरंतर अभ्यास कर रहा हूं। मेरी अंग्रेजी हिंदी दोनों में टाइप करने की गति 40 शब्द प्रति मिनट से भी अधिक है। इसके साथ-साथ मुझे फाइलिंग आदि उन कार्यों का भी काफी अनुभव है, जो किसी कार्यालय में आवश्यक होते हैं। क्रिकेट और हॉकी के खेलों में भी मेरी विशेष रूचि है।
आशा है, मेरी इन योग्यताओं का ध्यान रखते हुए मुझे सेवा का यह अवसर अवश्य प्रदान किया जाएगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अपने कर्तव्य पालन में कभी कोई कमी नहीं छोडूंगा।
धन्यवाद।
दिनांक 15 नवंबर 20XX
भवदीय
मनोज कुमार गुप्ता
पता : श्री मोहन कुमार गुप्त,
30, कुंज गली, मधु विहार,
दिल्ली-25
संलग्न : एक शिक्षा योग्यता का प्रमाण पत्र।
टाइपिंग गति का प्रमाण पत्र।
खेल योग्यता के प्रमाण पत्र।
चरित्र प्रमाण पत्र।
COMMENTS