10 lines on New Year in Hindi
न्यू इयर का त्यौहार पूए विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस दिन हम पिछले साल को विदा करके नए वर्ष का स्वागत करते हैं।
नए साल का यह त्यौहार 31 दिसंबर की रात को 12 बजे मनाया जाता है।
रात के बारह बजते ही आतिशबाजी जलाकर नए वर्ष का स्वागत करते हैं।
1 जनवरी को लोग एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।
विश्व के अधिकाँश देशों में नए साल के पहले दिन अवकाश घोषित होता है।
क्रिसमस के बाद से ही लोग नए साल की तैयारी करना शुरू कर देते हैं।
इस दिन विशेष कार्यक्रम, सामूहिक दावत आदि आयोजित किये जाते हैं।
बाजार रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्डों और सजावटी सामानों से सजे होते हैं।
इस दिन बच्चे अपने माता-पिता, मित्रों और अध्यापकों को ग्रीटिंग देते हैं।
इस दिन सभी अपनी बुराइयों को छोड़कर बेहतर बनने का संकल्प लेते हैं।
सभी भगवान् से यह कामना करते हैं की नया वर्ष सबके लिए मंगलमय हो।
0 comments: