सच्चा प्रेम लोककथा: आरिल्ड एक बहुत ही संपन्न और कुलीन डेनिश परिवार का इकलौता लड़का है। वो डेनिश नौसेना में काम करता है और अपने बचपन की मित्र से प्रेम करता था जिसका नाम था थाले। बात उन दिनों की है जब स्वीडन और डेनमार्क दोनों पड़ोसी देशों के मध्य शांतिपूर्ण सम्बन्ध हुआ करते थे
स्वीडन की लोक-कथा:सच्चा प्रेम
स्वीडन की यह लोक कथा, मूलतः डेनिश प्रेमी जोड़े को लेकर कही गई है ! कहानी का नायक आरिल्ड एक बहुत ही संपन्न और कुलीन डेनिश परिवार का इकलौता लड़का है। वो डेनिश नौसेना में काम करता है और अपने बचपन की मित्र से प्रेम करता था जिसका नाम था थाले। बात उन दिनों की है जब स्वीडन और डेनमार्क दोनों पड़ोसी देशों के मध्य शांतिपूर्ण सम्बन्ध हुआ करते थे। स्वीडन के राजा एरिक के राज्याभिषेक में पड़ोसी देश डेनमार्क के लोगों को भी बुलाया गया जिसमे आरिल्ड भी शामिल हुआ। कालांतर में, किसी कारणवश, स्वीडन और डेनमार्क में युद्ध की स्थितियां पैदा हो गयी और आरिल्ड को एक युद्धबंदी के तौर पर स्वीडन में कैद कर लिया गया।आरिल्ड की प्रेमिका थाले ने उसे पत्र लिख कर सूचित किया कि, उसके पिता ने, उसके विरोध के बावजूद, उसका विवाह, किसी और व्यक्ति से तय कर दिया है और विवाह की तिथि भी पक्की हो गयी है , क्योंकि उसके पिता का मानना था की आरिल्ड अब कभी भी वतन वापस नहीं आ पायेगा।जब आरिल्ड को कैदखाने में अपनी प्रेमिका का पत्र मिला तो वह भावुक हो गया और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। जेल की कोठरी की धुंधली रौशनी में पत्र को ढीले हाथों से थामे हुए, वो युद्ध की क्रूरता और उसका भयावह परिणाम के रूप में अपना जीवन तबाह होते देख रहा था। उसने अपनी प्रेमिका को वचन दिया था की वह सिर्फ उससे ही विवाह करेगा और बिना उसकी आजादी के ऐसा संभव नहीं था। लड़खड़ाते हुए क़दमों से वो उठा और उसने स्वीडन के राजा एरिक को पत्र लिखा, महामहिम , आपको स्मरण होगा कि आपके राज्याभिषेक के समय मैं भी आपके समारोह में सम्मिलित हुआ था और आज आपके ही राज्य में मैं एक बंदी के रूप में कैद हूँ। राज्याभिषेक के दिन आपने मुझे अपना मित्र माना था, इसलिए मैं आपसे विनती करता हूं की आप मुझे मेरी प्रेमिका से विवाह करने के लिए मुक्त करने की कृपा करें ! मैं आपको वचन देता हूं कि मैं, अपनी रोपणी की पहली फसल कटते ही आपकी कैद में वापस आ जाऊंगा। राजा एरिक को आरिल्ड पर दया आ गयी और उन्होंने उसके वचन पर विश्वास करते हुए उसे एक फसल की समयावधि के लिए , कैद मुक्त करने के आदेश दे दिये ! डेनमार्क पहुंचने पर आरिल्ड ने अपनी प्रेमिका थाले से विवाह कर लिया। सभी बहुत खुश थे किन्तु थाले के पिता इस बात से खुश नहीं थे की फसल कटने के बाद आरिल्ड को फिर से कैद में जाना पड़ेगा, हालांकि उनके विरोध के बावजूद उन्होंने प्रेमी युगल का ब्याह खुशीपूर्वक हो गया। आरिल्ड को पता था कि, पहली फसल कटते ही, उसे राजा एरिक की कैद में वापस जाना पड़ेगा, अतः उसने सोच विचार कर, एक विशाल भूक्षेत्र में बीजारोपण कर दिया ! बसंत के मौसम के कुछ माह बाद ही, राजा एरिक के दूत आरिल्ड से मिलने आये और, आरिल्ड से कहा, फसल कटाई का मौसम बीत चुका है और हमारे राजा आपकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं ! इस पर आरिल्ड ने कहा, मेरी फसल अभी कैसे कटेगी ? वो तो अभी तक अंकुरित भी नहीं हुई है !
यह सुनकर दूत ने आश्चर्य से पूछा, अंकुरित भी नहीं हुई ? ऐसा क्या रोपा है आपने ? ...
आरिल्ड ने कहा पाइन के पौधे !
अपने दूत से यह किस्सा सुनकर, राजा एरिक ने हंसते हुए कहा, कि वो एक योग्य व्यक्ति है, उसे कैद में नहीं रखा जाना चाहिये ! इस तरह से आरिल्ड और थाले हमेशा एक साथ बने रहे ! कहते हैं कि पाइन का एक शानदार जंगल उनके प्रेम की विरासत बतौर आज भी जीवित है !
COMMENTS