प्रधानाचार्य
कृष्णा पब्लिक
स्कूल¸
दिल्ली।
विषय – पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि
मैं कक्षा नौंवीं ‘क’ की छात्रा हूँ। मुझे पुस्तकालय से रसायनविज्ञान व भौतिकी की पुस्तकें एवं कुछ
अन्य उपयोगी पुस्तकें चाहिए। मैं इन पुस्तकों को घर ले जाकर इनका गहन अध्ययन करना चाहती
हूँ ताकि अगले माह होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आकर विद्यालय का नाम रौशन कर सकूँ। परंतु पुस्तकालय के अध्यक्ष किताबें देने से मना कर रहे हैं। यदि आप अनुमति
दे देंगी तो मैं उन किताबों को अध्ययन हेतु घर ले जा सकती हूँ।
आपसे पुनः
प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे पुस्तकालय से पुस्तकें घर ल जाने की अनुमति प्रदान
करके मुझ पर कृपा करें।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी
शिष्या¸
कुसुम त्रिपाठी
कक्षा-9 ‘अ’
दिनांक.....
0 comments: