संज्ञा Noun in Hindi : किसी भी वस्तु, व्यक्ति, गुण, भाव स्थिति का परिचय कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।बिना संज्ञा के किसी भी भाषा का अस्तित्व नहीं हो सकता।
संज्ञा-
|
किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि तथा नाम के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराने वाले शब्दो को संज्ञा कहते हैं।
जैसे-श्याम,श्रीकृष्ण,आम,घोड़ा,मिठास,चादर,शेर,
हाथी आदि।
संज्ञा के प्रकार- संज्ञा के पांच भेद होते हैं।
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।
2. जातिवाचक संज्ञा।
3. भाववाचक
संज्ञा।
4. समूहवाचक संज्ञा
5. द्रव्यवाचक संज्ञा
|
1.व्यक्तिवाचक संज्ञा- |
जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे-जयप्रकाश राम, भारत,
सूर्य, नारायण,
श्रीकृष्ण, रामायण,
ताजमहल, कुतुबमीनार, लालकिला
हिमालय आदि।
|
2.जातिवाचक संज्ञा- |
जिस संज्ञा शब्द से उसकी संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-मनुष्य, नदी, नगर, पर्वत,बकरी,
पहाड़, कंप्यूटर
पशु, पक्षी,
लड़का, कुत्ता,
गाय, घोड़ा,
भैंस, बकरी,
नारी, गाँव
आदि।
|
3.भाववाचक संज्ञा- |
जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।जैसे-बुढ़ापा,ममता, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि। 4. द्रव्यवाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से उस पदार्थ या सामग्री का बोध होता है जिससे कोई वास्तु बनी होती है। उसे द्रव्य वाचक संज्ञा कहते है। जैसे : 1.ठोस पदार्थ (solid)- सोना चांदी ताँबा लोहा आदि। 2.गैसीय पदार्थ (gass) - धुंआ ऑक्सीजन आदि। 3.द्रव पदार्थ (liquid) - तेल पानी घी आदि। 5. समूहवाचक संज्ञा : जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समूह का बोध कराये। उसे समूह कहते है। जैसे : सभा समिति कर्मचारी वर्ग आयोग परिवार पुलिस सेना ऑर्केस्ट्रा आदि।
आपको हमारी आज की पोस्ट ( पोस्ट ) कैसी लगी ,हमें Comment Box में बतायें व अपने सुझाव दें।
please comment Below if you like our post and give us your suggestion...Good Day !
|
COMMENTS